बिग न्यूज़ : जमीनी विवाद में हुई हत्या के बाद पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज... SO, एक दारोगा और दो सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गाँव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति के हत्या मामले में एसपी ने बड़ी कार्यवाई की है। एसपी ने पनियरा थानाध्यक्ष, एक उपनिरीक्षक और दो आरक्षियों को निलंबित किया है। ये कार्यवाई पीड़ित पक्ष के स्थानीय पुलिस पर आरोपियों के विरुद्ध शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाई न करने के आरोप में सीओ सदर की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाए जाने पर हुई है। पुलिसकर्मियों पर हुई कार्यवाई से हड़कम्प मचा हुआ है।
एसपी डॉ0 कौस्तुभ ने बताया कि जिले के पनियरा क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गाँव में आज सुबह लगभग सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर दो पाटीदार पक्ष विजय सिंह और संतोष सिंह के बीच पूरानी जमीनी रंजिश को लेकर और बाउंड्री चलाने को लेकर आपस मे विवाद हुआ । जिसमें विजय सिंह अजित सिंह और पृथ्वी सिंह द्वारा संतोष सिंह के साथ विवाद किया गया । इस विवाद में संतोष सिंह की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।एसपी ने बताया कि इस मामले में धारा 302 की अभियोग पंजीकृत कर मुख्य अभियुक्त विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अजित सिंह और पृथ्वी सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों को लगाया गया है।
एसपी ने आगे बताया कि वादी पक्ष द्वारा मामले की सूचना थाने पर देने के बावजूद कार्यवाई न करने का स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया गया था। सीओ सदर अजय सिंह चौहान के जांच में प्रथम दृष्टया ये आरोप सत्य पाया गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष, एक उपनिरीक्षक और दो आरक्षियों को निलंबित किया गया है। एसपी ने बताया कि इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील